मुजफ्फरपुर.बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टरों में झड़प हो गई है। झड़प के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को भगा दिया है। इससे लोग और उग्र हो गए। आसपास के गांव के लोग हॉस्पिटल के पास जुट गए और हंगामा करने लगे। इस संघर्ष में जूनियर डॉक्टरों ने हॉस्पिटल कैंपस में खड़े तीन एम्बुलेंस में आग लगा दी और कई और गाड़ियों को तोड़ दिया।गुरुवार रात करीब 3 बजे मोतिहारी से आए एक मरीज की मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हुई। शुक्रवार सुबह मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच भिड़त हुई। डॉक्टरों ने मरीज के एक परिजन को बुरी तरह से पीटा और हॉस्पिटल में इलाज ठप कर दिया।इसके बाद गांव के लोग जुट गए और आसपास के लोगों ने भी उपद्रव मचाने में उनका साथ दिया। पीएमसीएच के सामने के सड़क को जाम कर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं, जूनियर डॉक्टर भी एकजुट होकर पथराव और तोड़फोड़ करने गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हंगामे के बीच दोनों पक्षों की और से चार राउंड गोली भी चलाई गई। हमले में 4 मरीज के परिजन और 6 जूनियर डॉक्टर घायल हो गए है।
