बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि बार-बार आपलोग एक ही बात क्यों पूछते हैं? उन्होंने कहा कि फूट महागठबंधन में नहीं बल्कि एनडीए में है। उन्होंने बुधवार की होने वाली रैली को लेकर कहा कि इसमें तमाम नेता मौजूद रहेंगे, तैयारी पूरी हो चुकी है। नीतीश कुमार के विपक्ष को दिए गए ज्ञान का तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है। तेजस्वी यादव ने कहा की नीतीश जी के बयान से ये तो स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में एनडीए की सरकार फेल है और उसके खिलाफ सबको एक एजेंडा बनाना होगा और सब नेता मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल का 21वां स्थापना दिवस बुधवार को है। स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद लालू प्रसाद अपने तमाम बड़े नेताओं के साथ 27 अगस्त की रैली की तैयारी पर बैठक करेंगे। रैली पर तेजस्वी यादव ने कहा विपक्षी एकता के लिए यह रैली है और इसमें विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे। वही भागलपुर दंगे के आरोपी कामेश्वर यादव के जमानत पर टिपण्णी करने से तेजस्वी ने इंकार कर दिया साथ ही तेजस्वी ने कहा की महागठबंधन एक है दरार एनडीए में है।