टेलीविजन के सबसे मशहूर शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स नए नए प्रोमो रिलीज कर दर्शकों को और ज्यादा उत्साहित करने में लगे हुए हैं। हाल ही में शो का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है। ये प्रोमो बेहद मजेदार है।
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान इंडियन क्रिकेट टीम की टी शर्ट पहन कर अपने घर में मैच देख रहे है तभी उनका एक पड़ोसी उनके घर में मैच देखने के लिए पूछता जिसे सलमान अपने इजाजत दे देते हैं। इजाजत मिलते ही वो खूब सारे लोगों को सलमान खान के घर के अंदर ले आता है।
जिससे पहले तो सलमान खान चौंक जाते हैं। इसके बाद मौनी रॉय आती हैं और सलमान से पूछती है, ‘क्या मैं आपके साथ मैच देख सकती हूं?’ इस सलमान उनसे कहते हैं ‘आपके लिए तो बालकनी सीट बुक की है।’
प्रोमो के अंत में सलमान कहते है ‘कुछ आ जाते है जबरदस्ती, कुछ का होता है इंतजार। बिग बॉस सीजन 11 पड़ोसी आ रहे है बजाने 12।’ आपको बता दें कि सलमान खान के इसी प्रोमो के शूट के दौरान एक तस्वीर पहले सामने आई जिसे देख कर कयास लगाए जा रहे थे कि मौनी रॉय इस बार सलमान खान के साथ बिग बॉस में अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं।