प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरे का आखिरी दिन चुनावी अभियान से ज्यादा पुरानी यादों में खोने वाला रहा. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे, जहां उनका बचपन बीता और जहां छुटपन में उन्होंने पिता की चाय की दुकान में हाथ भी बंटाया था.
प्रधानमंत्री की अगवानी में वडनगर दूल्हन की तरह सजा हुआ था और लोगों में गजब का उत्साह दिखा. प्रधानमंत्री भी लंबे समय के बाद अपने गृहनगर पहुंचकर भाव-विह्वल हो गए. प्रधानमंत्री के रविवार के दौरे में क्या नहीं रहा, मंदिर में पूजा-अर्चना, रोड शो, अपने स्कूल जाकर मिट्टी को माथे से लगाना और एक अत्याधुनिक अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण.
सुबह 9.30 बजे – PM मोदी के स्वागत में भारी भीड़ जुट गई प्रधानमंत्री वडनगर पहुंचे.
सुबह 9.40 बजे – PM मोदी का रोड शो शुरू. जीप के दरवाजे पर खड़े होकर मोदी ने किया लोगों का अभिवादन. सड़क के दोनों ओर जनता का अपार सैलाब उत्साह से भरा हुआ.