पटना । बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों ने आज पटना के सचिवालय हॉल्ट के पास जमकर हंगामा मचाया और ट्रेन पर पथराव किया। इस दौरान कई ट्रेनें क्षतिग्रस्त हो गईं। ट्रेनों की खिड़की के शीशे टूट गए। काफी संख्या में मौजूद अभ्यर्थी आवेदन पत्र रद होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी आवेदन पत्र रद करने को लेकर अभ्यर्थी नाराज हैं और इसीलिए उन्होंने जमकर हंगामा मचाया और पथराव किया है। रेल एसपी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
पटना राजगीर पैसेंजर ट्रेन और पटना कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन को अभ्यर्थियों ने निशाना बनाया। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही रेल एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। सचिवालय हॉल्ट के पास ट्रेनों को रोक दिया गया है।