उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा इस बार अयोध्या में दिवाली पर भव्य समारोह आयोजित करने की योजना है. हालांकि, उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार की सरयू नदी के तट पर भगवान राम की एक प्रतिमा स्थापित करने की योजना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि दिवाली पर अयोध्या में समारोह का आयोजन इसका एक पर्यटक स्थल एक रूप में प्रचार प्रसार करने के लिए किया जा रहा है.
नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि एक प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थल होने के बावजूद अयोध्या उपेक्षित रहा. अब केंद्र और राज्य सरकारें इसके वैभव को बहाल करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए 133 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं.