1 दिसंबर का दिन बॉलीवुड फैन्स के लिए दीवाली जैसा साबित होगा इसमें कोई शक नहीं है. इस दिन रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावती के लिए फैन्स का क्रेज देखकर ये तय है कि फिल्म ब्लाकबस्टर हिट साबित हो सकती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के किरदार की तारीफ तो हो ही रही है लेकिन दर्शकों के दिल की धड़कन जिसने बड़ा दी है वह हैं रणवीर सिंह. रणवीर ने जिस अंदाज में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में जान डाली है वो देखना वाकई दिलचस्प है. लेकिन रणवीर के इस किरदार में गेम्स ऑफ थ्रॉन्स के मशहूर किरदार खाल ड्रोगो की झलक देखने को मिली है, तो क्या खाल ड्रोगो के लुक को किया गया है कॉपी?पद्मावती के रिलीज हुए ट्रेलर में रणवीर का स्मोकी आई लुक गेम्स ऑफ थ्रॉन्स के किरदार खोल ड्रोगो की तरह ही नजर आ रहा है. जिस तरह खोल वेब सीरीज में लंबे बालों के साथ रफ एंड टफ लुक में नजर आते हैं वैसा ही लुक में रणवीर दिख रहे हैं. ना सिर्फ मेकअप और लुक बल्कि आउटफिट्स भी अमेरिकन सीरीज गेम्स ऑफ थ्रोन्स से इंस्पायर नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में रणवीर वैसी ही फर शर्ग पहने नजर आ रहे हैं. जैसे वेब सीरीज में जॉन स्नो को अकसर पहने देखा जाता है मेकअप और आउटफिट्स के बाद रणवीर सिंह के किरदार का व्यवहार भी कहीं ना कहीं खोल से मेल खाता है. ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है जब रणवीर एक मांस के टुकड़े को हैवानियत के साथ खाते दिख रहे हैं. खोल ड्रोगो भी अपने ऑन स्क्रीन किरदार में हैवानियत के तौर पर जाना जाता है. एक एपिसोड में खोल को एक लड़ाई के दौरान शख्स के गले से जीभ तक खींच कर हाथ में मसलते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर जारी होने के बाद से ही रणवीर के लुक ने खलबली मचा दी है. अब देखना ये है कि फिल्म में रणवीर किस हद तक अपने किरदार को जीवन्त करते हैं. इंटरनेट पर रणवीर के लुक को खाल ड्रोगो से जोड़कर कई जोक्स के साथ ट्रोल भी किया जा रहा है. रणवीर के बैड मैन एक्सप्रेशन को देख खाल ड्रोगो की हैवानियत की याद अपने आप ही ताजा हो जाती है.