प्रभास की अगली फिल्म ‘साहो’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। प्रभास के बर्थडे पर इसे जारी किया गया है। इस फिल्म को सुजीथ निर्देशित कर रहे हैं। अगले साल ये रिलीज होने वाली है।
हाल ही में ये फिल्म तब चर्चा में आई थी जब श्रद्धा कपूर इसके लिए शूट शुरू कर रही थीं। इसमें वो प्रभास के साथ नज़र आएंगी। पिछले महीने इसी सिलसिले में वे हाल ही में हैदराबाद में थी, जहां उन्होंने महसूस किया के प्रभास वाकई जेंटलमैन हैं। खाने पर जिस तरह से श्रद्धा का स्वागत हुआ वो उन्हें बेहद पसंद आया।
श्रद्धा ने बताया कि फिल्म ‘साहो’ उनके लिए बेहद खास है। श्रद्धा ने तब कहा था, ‘मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि फिल्म ‘साहो’ में मुझे प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं इस फिल्म को लेकर इसलिए भी ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि पहली बार एक साथ कई भाषाओं में बनने वाली फिल्म का मैं हिस्सा बन गई हूं। मैं और प्रभास दोनों ही खाने के बहुत शौकीन हैं। लोग कहते हैं कि वो बहुत कम बात करते हैं। लेकिन मुझे एेसा नहीं लगा क्योंकि अब तक सिर्फ दो दिन उनके साथ रीडिंग में थी और मेरे साथ उनका बहुत जल्दी अच्छा कनेक्शन डेवलप हो गया।’
इस फिल्म को 2 भाषाओं में शूट किया जाएगा, हिंदी और तेलुगु में। ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद प्रभास की इस फिल्म का खासा इंतजार है।