SPK News desk, पाकिस्तान की एक हरकत सोशल मीडिया पर फजीहत का शिकार हो गई है। पाक ने पीओके में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फंड के लिए मुजरे के कार्यक्रम का आयोजन कर डाला और हद तो तब हो गई जब इसमें POK के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। पीओके के राष्ट्रपति सरदार मसूद खान ने भी फंड जुटाने के लिए मुजरे के इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की वीडियो क्लिप पाकिस्तान के न्यूज चैनल 92 न्यूज पर भी प्रसारित हुई तो बवाल मच गया। जिसके बाद इस क्लिप को सोशिल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है। वायरल होने वाली क्लिप में सरदार खान महिला डांसर्स के अभद्र डांस मूव्स को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम से फंड कश्मीर के नाम से इकट्ठा किया गया। खान पाकिस्तान के अधिपत्य वाले पीओके के नेता हैं, जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है। हालांकि वो इस बात का दावा करते हैं कि वो इस क्षेत्र के सही मायनों में चुने हुए प्रतिनिधि हैं।
इस कार्यक्रम में खान ने भारत पर कश्मीर में अत्याचार का आरोप लगाते हुए एक भाषण भी दिया।