नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के बल्क डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क डिपॉजिट पर एक फीसद अधिक ब्याज मिलेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नई दरें गुरुवार यानि 30 नवंबर से लागू हो गई हैं।
बैंक की ओर से यह फैसला उस समय आया है जब सरकार ने अपनी 30,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की रिवर्स रेपो ऑक्शन के जरिए पुनर्खरीद की घोषणा की है।
एसबीआई ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा के जमा पर 100 बीपीएस प्वाइंट तक ब्याज दरें बढ़ाईं हैं। दरों में यह बदलाव एक साल से भी अधिक के समय के बाद देखने को मिला है। न्यूनतम अवधि जो सात दिन से 45 दिनों तक की है के लिए 3.75 फीसद से बढ़ाकर 4.75 फीसद और अधिकतम अवधि जो पांच से 10 वर्ष के लिए है की 4.25 फीसद से बढ़ाकर 5.25 फीसद कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा मिलेगा।
भारतीय स्टेट बैंक ने भी जानकारी दी है कि अवधि के पूरे होने से पहले अगर निकासी की जाती है तो एक फीसद की पेनाल्टी लगाई जाएगी। यह पेनाल्टी सभी अवधि पर लागू होगी और जमा खातों के साथ रिन्यू होने वाले डिपॉजिट एकाउंट पर भी लागू होगी।