पटना । जेडीयू के बागी नेता बने रहे शरद यादव और अली अनवर की अब राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो गई है, जिसपर पार्टी ने तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि शरद यादव अब बैग एंड बैगेज बुक हो गए हैं और अब उन्हें घर गृहस्थी संभालने के लिए जबलपुर चले जाना चाहिए।संजय सिंह ने कहा कि शरद यादव का बिहार में कोई जनाधार नही है। ये काम राज्यसभा के सभापति को पहले ही कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरद यादव लालू यादव के बुझे हुए लालटेन पर सवार हैं और अब वो अपने गृह नगर यानी जबलपुर चले जाएं।पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने भी शरद यादव और अली अनवर के निलंबन को जायज ठहराते हुए कहा कि ये फैसला राज्यसभा सचिवालय का है जो सही है। उन्होंने पार्टी के कोटे से किस चेहरे को राज्यसभा में भेजा जायेगा के सवाल पर कहा कि इसका फैसला वक्त आने पर पार्टी के शीर्ष नेता लेंगे।