विशेष संवाददाता, नेहरू प्लेस दिल्ली मेट्रो पुलिस ने अमानत में ख्यानत के एक केस को सॉल्व करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 8 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली गई, जिसे लेकर वह फरार हुआ था। आरोपी की पहचान नेपाल के जीवन थापा (29) के रूप में हुई। वह अमर कॉलोनी इलाके में रहता था और नेहरू प्लेस के एक रेस्टोरेंट में वेटर था।घर से बेघर हुई बंदगी, शेयर की बैकलेस Photo डीसीपी (मेट्रो) पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार को मालवीय नगर के विकास कुमार ने मेट्रो के नेहरू प्लेस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। वह नेहरू प्लेस में एक रेस्टोरेंट में मैनेजर हैं। पिछले 3 दिनों में जमा हुए 8 लाख रुपये देकर उन्होंने जीवन को बैंक में जमा कराने के लिए कहा था। जीवन रकम जमा करवाने के बजाय पैसे लेकर भाग गया।पुलिस की एक टीम को जीवन की तलाश में यूपी के बहराइच भी भेजा गया। आरोपी के फोटो भी नेपाल और भारत की सीमा से सटे इलाकों की पुलिस के साथ शेयर किए गए। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने बहराइच पुलिस की मदद से जीवन को उस वक्त धर दबोचा, जब वह भागकर नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से 8 लाख रुपये भी बरामद हो गए। पूछताछ में जीवन ने बताया कि दिल्ली में गुजर बसर करना उसके लिए मुश्किल होता जा रहा था, इसलिए वह लंबे समय से कोई अपराध करने की सोच रहा था, ताकि एक साथ मोटी रकम उसे मिल जाए।