वेस्टइंडीज की ओर से कई भारतवंशी क्रिकेटर्स खेले हैं। पहले भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम में भी भारतीय मूल के क्रिकेटर्स टीम की जान थे। इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया टीम को भी भारतवंशी क्रिकेटर ही संभालेगा। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की कमान पंजाबी मूल के जेसन संघा को सौंपी गई है। स्टीव वॉ के बेटे हैं ऑस्टिन वॉ…
– क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विल भी अच्छे ऑलराउंडर है।
– जेसन के पिता 1980 मे ऑस्ट्रेलिया गए थे। वे बठिंडा के रहने वाले थे और खुद स्टेट लेवल के एथलीट रहे हैं।
– जेसन ने कहा कि नेशनल टीम की कप्तानी गर्व की बात है और ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। मुझे टीम को बैलेंस रखना है और न्यूजीलैंड में टीम को जीत दिलानी है