रूस में मुख्य शहर सेंट पीटर्सबर्ग के एक सुपरमार्केट में धमाका हुआ है जिसमें कम से कम दस लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है
एएफ़पी के अनुसार जांच करने वाली समिति की प्रवक्ता स्वेत्लाना पेट्रोन्को ने बताया है, “धमाका एक दुकान में रखी किसी अनजान वस्तु में हुआ है. ये धमाका उस जगह हुआ जहां सामान रखा जाता था.”समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अभी तक किसी के मारे जाने की कोई ख़बर नहीं मिली है लेकिन अपुष्ट ख़बरों के अनुसार और दस लोग भी धमाके में घायल हुए हैं.
रॉयटर्स के अनुसार जांचकर्ताओं ने इस मामले को हत्या के इरादे से किया गया धमाका मानते हुए इसकी आपराधिक जांच शुरु कर दी है.