वान । चोर को चौरासी बुद्धि, यह साबित हुआ है सिवान के महाराजगंज में। डॉक्टर के पास एक मरणासन्न बच्चे को मरीज बताकर अपराधी घर में घुस आए और जैसे ही बच्चे का इलाज करने की डॉक्टर ने जांच करनी शुरू की बस बच्चे का पिता कहने वाले शख्स ने ही डॉक्टर पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ आए साथियों ने भी कपड़े में छुपाकर रखा हथियार निकाल लिया और डॉक्टर के घर से दस लाख की संपत्ति लूट ली।सिवान के महाराजगंज के कर्पूरी पथ में पसनौली स्थित एक चिकित्सक के घर में बुधवार की रात साढ़े दस बजे हथियार के साथ घुसे तीन अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की। 10 लाख की संपत्ति की लूट ली और फरार हो गए। सुबह मोहल्लेवासियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा और प्रदर्शन किया। एसडीपीओ ने गुरुवार की सुबह चिकित्सक के घर पहुंचकर जांच की और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित शांत हुए। जानकारी के अनुसार शिशु रोग के चिकित्सक डॉ. बीके चौरसिया पसनौली स्थित क्लीनिक सह आवास में थे। बुधवार की देर रात्रि तीन अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हथियार के साथ पहुंचे। मुख्य दरवाजा खटखटाया। जब कंपाउंडर ने पूछताछ की तो बच्चे को दिखाने की बात कही। कंपाउंडर ने जैसे ही गेट खोला तीनों डकैतों ने हथियार दिखाकर कंपाउंडर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद एक अपराधी मुख्य गेट पर खड़ा रह गया और दो चिकित्सक के बेडरूम में पहुंच गए और चिकित्सक से सोने की चेन, अंगूठी, उनकी पत्नी के गले से चेन, अंगूठी तथा चिकित्सक की सास के गले से चेन, अंगूठी एवं घर में रखे छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। चिकित्सक ने दो अपराधियों को पहचान कर ली है। वारदात में पसनौली निवासी विनोद कुमार ङ्क्षसह, बुलेट कुमार सिंह एवं एक अज्ञात शामिल था। सूचना उन्होंने तत्काल एसडीपीओ और स्थानीय थाना को दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक के बयान पर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली।