भागलपुर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के ऐलान के बाद बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि लालू अपने कर्मों का फल भुगत रहें हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायप्रणाली अपना काम कर रही है उस पर सवाल उठाना उचित नहीं है।
शाहनवाज हुसैन जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नवगछिया बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए 40 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में कानून का राज है। नीतीश कुमार की सरकार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।