बिहार में इंटर परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही नवादा में बायोलॉजी का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, आज से पूरे सूबे में शुरू हुई इंटर की परीक्षा के पहले दिन ही नकल पर नकेल कसने के दावे को खारिज करते नवादा जिले में बायोलॉजी का प्रश्नपत्र लीक किये जाने का मामला सामने आया है. प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होते ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परीक्षा के दौरान नवादा जिला प्रशासन मामले की लीपापोती करता रहा, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर का मिलान किये जाने के बाद वायरल प्रश्नपत्र सही पाया गया. इस संबंध में नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद पेपर वायरल होने की सूचना मिली. प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. वहीं, जिले में इंटर की परीक्षा के पहले दिन दस परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक होने का सवाल नहीं है. किसी शरारती तत्व की करतूत है. इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते. मामले की पूरी जांच करायी जायेगी. प्रश्नपत्र के कई सेट बनाये गये थे. इनमें से एक सेट के वायरल होने की बात सामने आयी है. जिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.