केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को मैसूर से बेंगलुरु तक ट्रेन में यात्रा की। ख़ास बात यह रही कि रेल मंत्री ने इस सफर को कावेस एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आम मुसाफिरों के साथ किया। बता दें कि कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। पीएम ने इस ट्रेन को मैसूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उनके साथ रहे। और इसके बाद मैसूर से ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हो गए। देखें तस्वीरें…
रेलवे स्टाफ के साथ रेल मंत्री
रेलवे स्टाफ के साथ रेल मंत्री
रेल मंत्री ने ट्रेन में मौज़ूद रेलवे स्टाफ से भी मुलाकात की और उनके काम की तारीफ की।
रेलवे स्टाफ रेल मंत्री के साथ सेल्फी लेते हुए
रेलवे स्टाफ ने भी रेल मंत्री के साथ सेल्फी लेने के इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
बच्चों संग रेल मंत्री
ट्रेन में मौज़ूद बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में रेल मंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने का खूब क्रेज़ रहा।
सेल्फी
कावेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मैसूर से चेन्नै जाती है।
और फोटो
रेल में रेल मंत्री
रेल मंत्री को अपने साथ जनरल बोगी में यात्रा करते देख यात्री चौंक गए। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों ने पीयूष गोयल के साथ जमकर सेल्फी और फोटो खिंचवाए।
सेल्फी दर सेल्फी
अपनी इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और जानकारी को रेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा भी किया।
पीयूष गोयल
लीजिए, एक और सेल्फी!
यात्रियों के बीच रेल मंत्री
अपनी यात्रा के दौरान रेल मंत्री आम लोगों की दिक्कतों से रू-ब-रू हुए। रेल मंत्री अलग-अलग बोगियों में जाकर यात्रियों से मिले।
रेलगाड़ी और रेल मंत्री
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सहयात्रियों के साथ मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर हमें रेलवे में सुधार करने में मदद मिलती है और हम आम जनता की जरूरत को ज़्यादा बेहतर ढंग से पूरा कर पाते हैं।