आपने कभी सोने और हीरे की बारिश देखी है? शायद नहीं, बल्कि शायद क्या नहीं ही देखी होगी। मगर रिपोर्ट्स की मानें तो, रूस के एक एयरपोर्ट पर एक-दो किलो नहीं करीब 3000 किलो सोना, हीरा और अन्य कीमती धातुओं की बरसात हुई।
असल में एक कार्गो प्लेन का दरवाजा खुला रह गया था और खुले दरवाजे के साथ उड़ान भरने की वजह से प्लेन के भीतर मौजूद कुल धातु का एक तिहाई हिस्सा एयरपोर्ट के रनवे पर गिर गया।लोकल मीडिया के मुताबिक, घटना रूस के याकुस्क एयरपोर्ट की है। घटना से जुड़े फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक यूज़र ने ऐसा ही एक विडियो शेयर किया,