SPK NEWS Desk, 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. आज इस दिवस पर बिहार में समारोह आयोजित किये जाएंगे. इससे पहले बिहार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा प्राचीन समय से ही देश की प्रगति के लिए बिहार का योगदान अनुकरणीय और अमूल्य है. गौरतलब है कि इसी दिन यानी 22 मार्च को ब्रिटिश सरकार ने 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग बिहार प्रदेश का गठन किया था. इस मौके पर बिहार के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बिहार दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.