बीजेपी विधायक ओपी शर्मा, उनकी पत्नी और उनके पीएसओ पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान राजेश खन्ना और उनके दो भांजों साहिल और रोहित अरोड़ा उर्फ मोंटी के रूप में हुई। पुलिस वैशाली और सोनाली सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के प्रीत विहार इलाके का है। पुलिस के अनुसार 31 मार्च की रात कुछ लोग बीजेपी विधायक के घर के सामने कार खड़ी करके शराब पी रहे थे। रात अधिक होने पर चौकीदार ने वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा। चौकीदार ने उनसे कहा कि उनके मालिक आने वाले हैं। इस पर शराब के नशे में धुत दोनों युवकों ने चौकीदार से उसके साथ-साथ मालिक को भी गोली मारने की धमकी दी। चौकीदार ने विधायक के पीएसओ को फोन करके इसकी सूचना दे दी। कुछ ही देर में विधायक वहां पहुंच गए। विधायक ने हंगामा करने वाले लोगों को समझा वहां से हटाने के लिए अपने पीएसओ को भेजा। दोनों युवकों ने पीएसओ को भी पीट दिया। इसके बाद पीसीआर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि हमलावारों के साथ मौजूद दोनों महिलाओं ने महिला सिपाही के साथ भी हाथापाई कर दी। इसी दौरान हमलावरों ने फोन करके 3-4 लोगों को वहां बुला लिया। विधायक ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। हमलावरों ने विधायक के साथ-साथ उनकी पत्नी और बच्चों को भी नहीं बख्शा। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। विधायक के पीएसओ के बयान पर सरकारी कर्मचारी पर हमला, मारपीट और धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों को तलाश रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक 18 साल का युवक भी शामिल था। एग्जाम के लिए उसे थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।