चीनी के एक कारखाने से शीरा निकल कर नदी में जाने के कारण आज ब्यास में भारी संख्या में मरी हुयी मछलियां तैरती मिली हैं। स्थानीय निवासियों ने अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर पंजाब के ब्यास शहर में नदी के पानी में मछलियों को तैरते हुये देखा।अमृतसर के उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा सहित अधिकारियों और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( पीपीसीबी ) के विशेषज्ञ और वन्यजीव विभाग के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर गये। संघा ने बताया , ‘विशेषज्ञों के मुताबिक यहां ब्यास में चीनी के एक कारखाने से निकला शीरा नदी के पानी में मिल गया और ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया। इसके कारण मछलियां मर गयीं।’उन्होंने बताया कि पीपीसीबी ने कारखाना बंद करने का आदेश दिया है। शीरा निकलने के कारण नदी के पानी का रंग भी बदल गया।व्यास नदी में प्रदूषित पानी को हटाने के लिए पोंग डैम से ताजा पानी छोड़ा गया है। संघा ने बताया, ‘ताजा पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति अब कहीं अधिक बेहतर है।’