भोजपुरी फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म बॉर्डर के टीजर के बाद अब फिल्म का ट्रेलर भी लान्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें कि ट्रेलर निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर लांच कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलकर रिलीज होने के बाद भोजपुरी ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म भोजपुरी में बनी अब तक की फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म की खास बात यह भी है कि इसमें तकरीबन 60 एक्टर और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है। ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निरहुआ इस साल भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी देशभक्ति पर है, जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय सीमा पर कैसे सिपाही दिन रात एक करके मुल्क की हिफाजत करता है। फिल्म में देशभक्ति के अलावा एंटरटेंमेंट और रोमांस भी देखने को मिलेगा। बता दें कि यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है। उधर, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है।