PMER Admit Card 2018: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) ने jipmer.edu.in पर जेआईपीएमईआर एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी www.jipmer.puducherry.gov.in पर जाकर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। JIPMER MBBS entrance examination 2018 3 जून को आयोजित होगा। इस परीक्षा के आधार पर जेआईपीएमईआर पुदुच्चेरी और जेआईपीएमईआर कैराकल में एडमिशन होगा।
जेआईपीएमईआर पुदुच्चेरी में 150 सीटें और जेआईपीएमईआर कैराकल में 50 सीटें हैं।
JIPMER MBBS प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से 13 अप्रैल 2018 तक चले थे।
एडमिट कार्ड 3 जून तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। 3 जून को एग्जाम होगा।