अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी रूढ़िवादी व्यवस्था के समीक्षक दिनेश डिसूजा को माफी देने के फैसले की यहां कड़ी आलोचना की जा रही है। न्यूयॉर्क के एटॉर्नी जनरल बारबरा अंडरवुड ने ट्रंप के इस कदम को न्यायिक प्रक्रिया को विफल करने वाला बताया है। डिसूजा को 2014 के संघीय प्रचार कानूनों का उल्लंघन करने के लिए पांच साल तक प्रोबेशन पर रखने की सजा सुनाई गई थी, जिसे कल ट्रंप ने माफ कर दिया था।अंडरवुड ने एक बयान में कहा, ‘ट्रंप द्वारा हाल में दी गई माफी से यह पूरी तरफ साफ हो जाता है कि वह सजा माफ करने की अपनी ताकत का इस्तेमाल न्यायिक प्रक्रिया को सुधारने की बजाए बिगाड़ने में कर रहे हैं। दिनेश डिसूजा की सजा माफ कर राष्ट्रपति ट्रंप एक राजनीतिक समर्थक को माफ कर रहे हैं और कानून के शासन को कमतर बता रहे हैं जो दोषी पाया गया एक ऐसा अपराधी है जिसे अपनी गलती का एहसास नहीं है।’