मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अरबाज खान ठाणे पुलिस पहूंच चुके हैं। ठाणे क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ शुरु कर दी है।बता दें शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान ने सट्टेबाजल सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था। सोनू जालान की गिरफ्तारी दो दिनों पहले ही हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज ने पिछले वर्ष कथित रूप से टी20 सट्टेबाजी में 2.83 करोड़ रुपए गंवाए।दरअसल, ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था। कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान बेटिंग के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।