युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिशों के तहत कांग्रेस अगले सप्ताह ‘देश का भविष्य फेलोशिप’ के तहत युवाओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगी। चार सप्ताह की इस ट्रेनिंग के लिए देश भर के 50 युवाओं का चयन किया गया है। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इन युवाओं को विभिन्न मुद्दों पर बहस करने का मौका देंगे। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी देश का भविष्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले इन युवाओं से मिल सकते हैं।फेलोशिप पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम के तहत पार्टी को पांच सौ से अधिक आवेदन मिले थे। इनमें से आवेदन पत्र में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के आधार पर पार्टी ने 50 युवाओं को चयन किया है। इन युवाओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, सैम पित्रोदा, पीएल पुनिया, जयराम रमेश, सचिन पायलट, अजय माकन, राजीव गौड़ा और शशि थरुर से मुद्दों पर आधारित बहस करने का मौका दिया जाएगा।इस कवायद का मकसद युवाओं को कांग्रेस और पार्टी की विचारधारा को करीब से समझने का अवसर देना है। राजधानी में 11 जून से छह जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम देश-विदेश की मशहूर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। एआईसीसी की ज्वाइंट सेक्रेटरी और एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता कहती है कि यह कार्यक्रम उन युनाओं को मंच देने की कोशिश है, जिनका झुकाव कांग्रेस की विचारधारा की तरफ है लेकिन वह पार्टी के साथ नहीं जुड़े हैं। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने युवाओं को कांग्रेस नेताओं के नजदीक रहकर काम करने का मौका मिलेगा। किसी भी युवा के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है।