सीटों के बंटवारे को लेकर जदयू ने कहा है कि लोकसभा में 25 सीट से कम नहीं चाहिए और विधानसभा के लिए हमें 150 सीटें चाहिए।
पटना । एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मामला शांत होता दिख नहीं रहा है। बिहार में सबसे बड़े घटक दल जदयू कम सीट पर मानने वाला नहीं है। जदयू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्याम रजक ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं और लोकसभा में हमने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इस बार इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं होगा।उन्होंने कहा कि अगर एनडीए नीतीश कुमार की छवि का फायदा उठाना चाहता है तो उसे जेडीयू के साथ न्याय करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हमें प्रतिष्ठित दल मानते हैं तो ये साबित करें और हमें हमारी सीट दें। एनडीए में हमलोग अपनी नीतियों और आदर्श की वजह से हैं और हमें प्रायोरिटी मिलनी चाहिए।तभी हम गठबंधन में बने रहेंगे।वहीं दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि विधानसभा के लिए 2015 के चुनाव की तरह ही सीट का बंटवारा होना चाहिए। हमें 150 सीटें चाहिए। सीटों के मामले में बंटवारा वैसा ही होना चाहिए।