पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शमिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के ”डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने वही किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गयी तस्वीरों में ऐसा नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिये उन्होंने अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी।इससे पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणव मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने का भी विरोध किया था। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर भी लिखा था। ट्वीट में उन्होंने अपने पिता को टैग कर न सिर्फ नसीहत दी, बल्कि इस घटना से सबक लेने की अपील भी की थी।ट्वीट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की इस घटना के बाद अब प्रणब मुखर्जी को भी इस बात का अच्छी तरह अहसास हो गया होगा कि बीजेपी डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट किस तरह ऑपरेट करता है।