खगौल : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के समीप बुधवार की सुबह दो इनोवा गाड़ी पर आये आठ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लड़की को जबरन उठा कर ले गये. बताया जाता है कि रंजन सिंह के मकान में किराये पर लड़की का परिवार रहता है. युवती को जबरन उठाकर ले जाने के दौरान बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलायी और घटना को अंजाम दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना के संबंध में रंजन सिंह के मकान के अन्य किरायदारों ने बताया कि चार बदमाश घर में आये. सभी के हाथ में पिस्टस्ल था. उन्होंने उन लोगों से पूछना चाहा तो पिस्टल से दो गोली फायर कर दी. इसके बाद हम लोग डरे सहमे घर के अंदर चे गये. वहां से देखा कि लड़की के घर में बदमाश जाकर मारपीट करने लगे. सीढ़ी के बीच में लगे खिड़की से कूद कर युवती ने भागने का प्रयास किया, तो एक बदमाश पीछे से कूद गया और युवती को पकड़ लिया. जब युवती की बड़ी बहन ने विरोध किया, तो उसके बाल पकड़ कर मारपीट की गयी.
जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर खुसरूपुर निवासी रामाशंकर पाठक की पुत्री वर्षा रानी और गांव के ही सुधीर प्रसाद सिंह के पुत्र मुकुल कुमार के बीच प्रेम-प्रसंग था. नवंबर 2017 में घर से भाग कर दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद लड़की के पिता रामाशंकर पाठक अपनी पुत्री वर्षा रानी, बड़ी पुत्री, भाई कुणाल प्रियदर्शी के साथ मुस्तफापुर में किराये पर घर लेकर रह रहे थे.
इस संबंध में युवती के भाई कुणाल प्रियदर्शी ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद खगौल थाने में लिखित शिकायत दी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. नवंबर 2017 में दोनों ने शादी की थी. लड़की के भाई ने लिखित आवेदन दिया है. कारवाई की जा रही है.