नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके शशांक मनोहर फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को आईसीसी ने दी। आईसीसी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि आईसीसी बोर्ड द्वारा किए गए अनुरोध को मानते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा अस्थायी तौर पर वापस लेने का फैसला किया है। परिषद ने मनोहर से प्रशासनिक और आर्थिक संरचना में हो रहे बदलाव के खत्म होने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने मान लिया था। गौरतलब है कि यह प्रस्ताव इसी हफ्ते भारी समर्थन के साथ मंजूर हुआ है। गौरतलब है कि मनोहर आईसीसी के पहले ऐसे चेयरमैन हैं, जिन्हें निर्विरोध चुना गया था।