टोक्यो (रायटर)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने सोमवार को उत्तर कोरिया को ज्यादा उकसावे वाली कार्रवाई से दूर रहने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन करे और अपने परमाणु मिसाइल कार्यक्रमों को बंद करे।
उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रुख और अपने सबसे बड़े सहयोगी चीन के बार-बार रोकने के बावजूद रविवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। हालांकि मिसाइल कुछ सेकेंड में ही फट गई और उसका परीक्षण विफल हो गया।
एबी ने संसद को बताया कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उत्तर कोरिया पर अपने रुख से अवगत कराएंगे। दोनों नेताओं के बीच इसी महीने शिखर वार्ता होने वाली है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोरियाई प्रायद्वीप में किसी भी संकट से निपटने के उपायों के बारे में भी विचार कर रही है।
– See more at: http://www.jagran.com/news/world-japan-pm-urges-north-korea-to-refrain-from-more-provocative-actions-15870939.html#sthash.WlsQPzAk.dpuf