पटना [जेएनएन]। गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज पटना में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में शिरकत करने नहीं आएंगे। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गृहमंत्री इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के राजनीतिकरण से आहत हैं, इसीलिए वे इसमें शामिल नहीं होंगे।
मंगल पांडे ने बताया कि वे लालू प्रसाद को राष्ट्रपति के साथ मंच पर जगह देने से नाराज हैं। उनका तर्क है कि एक सजायाफ्ता भला कैसे स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर सकता है? इसके साथ ही लालू किसी संवैधानिक पद पर भी नहीं हैं। एेसे में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं अपमान है।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश पर साधा निशाना
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ने लालू और राहुल को कार्यक्रम में बुलाकर स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने बताया है कि राजनाथ सिंह पटना नहीं आएंगे।