लुधियाना। भगवान वाल्मीकि के बारे में अभद्र टिप्पणी के मामले में फंसी अभिनेत्री राखी सावंत ने अतिरिक्त सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार की अदालत में दायर अग्रिम जमानत याचिका तकनीकी कारणों से वापस ले ली है। उनके खिलाफ इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसी से बचने के लिए उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
सूत्रों के अनुसार, राखी सावंत अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकती हैं। जानकारों का कहना है कि दूसरा विकल्प उनके पास है कि वह निचली अदालत में पेश होकर अपनी जमानत करवाएं।
राखी सावंत पर आरोप है की उन्होंने जानबूझकर एक विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। राखी ने इस आरोप को गलत बताया था, साथ ही सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। पिछले दिनों पंजाब पुलिस की टीम उनको गिरफ्तार करने मुबंई भी गई थी, लेकिन उनका पता गलत होने के कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। अब इस मामले पर 11 मई को न्यायाधीश विश्व गुप्ता की अदालत में सुनवाई होगी।