पटना । मुख्यमंत्राी नीतीश कुमार पर भाजपा नेताओं ने जमकर जुबानी हमला बोला है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश का पीएम बननेे का सपना कभी पूरा नहीं होगा। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश के पीएम मोदी हैं और वहीं रहेंगे। इस पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित चंद्रहिया से लेकर मोतिहारी तक की उनकी पदयात्रा को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश जी की मंशा पीएम बनने की हमेशा ही रही है। लेकिन वो कितनी भी पदयात्रा कर लें उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश ने अपने सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी थी। अब 2019 के चुनाव के लिए पहले से पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का नाम लेकर ही सही, नीतीश कुमार अपने सपने को साकार करने के लिए राजनीतिक दांव-पेंच अपना रहे हैं। चंपारण यात्रा तो बस बहाना है। पदयात्रा करके वो जनता को बेवकूपफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सबको ये बात पता है कि अभी पीएम पद के लिए वैकेंसी ही नहीं है। इसीलिए वो चाहें जितनी पदयात्रा कर लें, अपने सपनों को कभी साकार नहीं कर पाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश के तमाम विपक्षी पार्टियां एक हो जाएं तो भी कोई असर नहीं पड़ता। नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का विश्वास जीता है, वो देश के प्रधानमंत्राी हैं और अभी वही प्रधानमंत्राी रहेंगे। कोई कितनी भी कोशिशें कर ले, कुछ नहीं होने वाला।