सियालकोट। पाकिस्तान में तीन बहनों ने ईशनिंदा के 13 साल पुराने मामले में एक अधेड की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सियालकोर्ट के पासरुर तहसील स्थित नांगल मिर्जा गांव की है। बताया जा रहा है कि जिस अधेड की हत्या की गई है, उसने 13 पहले ईशनिंदा की थी। आरोपी बहनों के नाम अफसाना, आमना और रजिया हैं। पुलिस के अनुसार तीनों बहनें अपनी परेशानियों के समाधान के बहाने मजहर हुसैन सैय्यद के घर उनका आशीर्वाद लेने गई थीं।
उन्होनें मजहर हुसैन सय्यद से उनके बेटे के बारे में पूछा कि क्या वह विदेश से वापस आ गया। इस पर मजहर हुसैन ने बताया कि उनका बेटा फजल अब्बास विदेश से वापस आ गया। इस महिलाओं ने मजहर हुसैन के बेटे फजल अब्बास से मिलने की इच्छा जाहिर की।
जैसे ही फजल वहां आया तो तीनों महिलाओं ने उस पर ताबडतोड गोलियां चला दी। इससे फजल की मौके पर ही मौत हो गई। फजल के मरने के बाद तीनों महिलाएं जश्र मनाने लगी और कहने लगी कि उन्होनें ईशनिंदा करने वाले को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है।