पटना.कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित नूतन टावर में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग बिल्डिंग में शोर्ट सर्किट लगने के कारण लगी है। मकान में आग लगने से लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए हैं। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गयी। लोग अपना घर छोड़ इधर- उधर भागने लगे। बिल्डिंग में शोर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। शॉट सर्किटसे निकली चिंगारी फ्लैट नंबर 303 और 304 में पहुँच गईं। देखते ही देखते आग कि लपटें तेज हो गईं। पूरा नूतन टावर से धुआं निकालने लगा। पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी का महौल बन गया। लोग अपना घर छोड़कर सड़क पर आ गए थे। इससे अफरा तफरी का महौल बन गया।
