पटना.पीरबहोर पुलिस व औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बुधवार को खजांची रोड स्थित नालंदा मेडिको में छापा मारा। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दुकानदार मेडिकल स्टोर की आड़ में खून का अवैध कारोबार करता है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दवा व्यवसायी रिक्शा और ऑटो चालकों से एक यूनिट ब्लड दो-तीन सौ रुपए में खरीदता था और तीन से चार हजार रुपए में बेचता था। यह गैरकानूनी है। बता दें कि छापेमारी के दौरान दुकान से तीन ब्लड बैग और लाखों की नशे व एक्सपायर्ड दवाएं मिलीं। दुकान मालिक के जीएम रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी हुई। हालांकि घर से कुछ बरामद नहीं हुआ। दुकान मालिक इंदुभूषण सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके तीन स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।पुलिस के लिए ब्लड माफियाओं का नाम निकलवाना चुनौती है। दवा व्यवसायी से डीआई और पटना पुलिस की टीम ने अलग-अलग पूछताछ की। इसके बाद भी पटना पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है कि दवा व्यवसायी के पास ब्लड बैग आया कहां से और कौन-कौन लोग इस खेल में शामिल हैं। पूछताछ के क्रम में दवा व्यवसायी ने पुलिस को डीआई की टीम को साफ-साफ कहा कि अगर वो सरगना का नाम बताता है, तो उसकी हत्या भी हो सकती है।
