बरौनी (बेगूसराय).कवि गुरु एक्सप्रेस में एसी टू में यात्रा कर रहीं दो छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले दो युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। 19709 अप कवि गुरु एक्सप्रेस के वातानुकूलित टू टियर बर्थ संख्या 18 एवं 20 पर सफर कर रहीं लड़कियों के साथ बिना टिकट सफर कर रहे दो उचक्के घंटों छेड़खानी करते रहे। लेकिन उसकी मदद के लिए किसी का हाथ आगे नहीं बढ़ा। बरौनी जंक्शन पर गाड़ी पहुंचते ही बोगी के सामने आरपीएफ पोस्ट देख कर पीड़ित लड़कियों ने नीचे उतर कर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके तत्काल बाद एक्शन में आई आरपीएफ की ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने बोगी से दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने अपनी पहचान बेगूसराय के रामदीरी निवासी अभिषेक कुमार उर्फ अविनाश कुमार एवं बीहट निवासी सौरव कुमार बताया है। बताया जाता है कि कवि गुरु एक्सप्रेस के वातानुकूलित टू टीयर बोगी के बर्थ संख्या 18 एवं 22 पर पूर्णिया की रहने वाली दो लड़की जयपुर से कटिहार के लिए यात्रा कर रही थी। हाजीपुर में उक्त ट्रेन में चढ़ा दोनों युवक मुजफ्फरपुर के आसपास से दोनों छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
बरौनी में दिखाई हिम्मत
जिससे वे लोग काफी सहम गये। बरौनी में ट्रेन रुकने के बाद सामने आरपीएफ पोस्ट देख कर उसे हिम्मत आयी और उसने पुलिस की मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। बरौनी आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया की ट्रेन खुल जाने के कारण पीड़ित लड़कियां अपनी शिकायत बरौनी में दर्ज नहीं करवा सकी। इसीलिए खगड़िया आरपीएफ पोस्ट को लिखित शिकायत लेने के लिए सूचना भेज दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरौनी जीआरपी को सौंप दिया गया है। चूंकि पीड़ित लड़की के अनुसार घटनास्थल मुजफ्फरपुर के आसपास का है, इसीलिए लड़की की शिकायत आने के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुजफ्फरपुर जीआरपी को भेजा जाएगा। गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया है कि वह एसी टू टीयर के कोच अटेंडेंट को 150 -150 रुपये देकर बिना टिकट उक्त बोगी में यात्रा कर रहा था। इसीलिए आरपीएफ द्वारा इस मामले को भी गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है। आखिर बिना टिकट किस आधार पर हाजीपुर से ही उक्त दोनों उचक्के को एसी बोगी में यात्रा करने की अनुमति दी गई, जिस कारण उसने घटना को अंजाम दिया।