गया.कोलकाता में हुए बैंक लूट कांड में गया के शेरघाटी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया और कोलकाता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की देर रात्रि को शेरघाटी थाना के कृष्णापुरी मुहल्ले में एक मकान में छापेमारी की गई। जिसमें 5 बैंक लुटेरों के साथ1.5 करोड़ का सोना, 6 हथियार और 30 गोली के साथ बरामद किया गया। बुधवार को गया एसएसपी गरिमा मलिक ने संवाददताओं को जानकारी दी।
गत महीने कोलकाता स्थित एसबीआई बैंक में लूट की बड़ी वारदात हुई थी। कोलकाता पुलिस की तफ्तीश में घटना के तार गया से भी जुड़े मिले थे। इसे लेकर कोलकाता पुलिस लगातार गया पुलिस के संपर्क में थी। शेरघाटी के कृष्णपुरी मुहल्ले में कई दिनों तक निगरानी करने के बाद सोमवार की रात को छापे पड़े। गया और औरंगाबाद के इलाके में भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी थी।
30 साल पुराने मॉडल के हैं बरामद आभूषण
लुटेरों के पास से बरामद आभूषण में करीब 150 पीस सोने के चेन, 200 पीस सोने की अंगूठी के अलावे कई प्रकार के आभूषण शामिल हैं। बरामद जेवर 25 से 30 साल पुराने मॉडल के बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान शेरघाटी से पकड़े गए लोगों में इसी थाना के समदा निवासी संजय, गुरुआ से राजेश और औरंगाबाद के कसमा थाना के अपकी निवासी शिक्षक मनोज को पकड़ा गया है। इनकी निशानदेही के आधार पर दो और को पकड़ा गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
लुटेरों के पास से बरामद आभूषण में करीब 150 पीस सोने के चेन, 200 पीस सोने की अंगूठी के अलावे कई प्रकार के आभूषण शामिल हैं। बरामद जेवर 25 से 30 साल पुराने मॉडल के बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान शेरघाटी से पकड़े गए लोगों में इसी थाना के समदा निवासी संजय, गुरुआ से राजेश और औरंगाबाद के कसमा थाना के अपकी निवासी शिक्षक मनोज को पकड़ा गया है। इनकी निशानदेही के आधार पर दो और को पकड़ा गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है।