जानकारी के अनुसार, हादसा जलेश्वर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ है। सूत्रों के अनुसार समारोह से लौट रही एक कैंटर पलट गई। हादसा ड्राइवर के नींद लगने की वजह से हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकलकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
