पटना : बिहार में चूहों के शराब पीने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर अब राष्ट्रीय स्तर के नेता भी नीतीश सरकार पर चुटकी लेने लगे हैं. शराबबंदी के बाद पकड़ी गयी लाखों लीटर अवैध शराब के गायब होने का मामला बिहार सरकार के लिये गले की फांस बनता जा रहा है. हाल में एक वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी की जांच में पता चला कि पुलिस के मालखाने में रखी गयी शराब को चूहे पी जा रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले का सबसे ज्यादा फायदा बिहार पुलिस स्टेशन के चूहों को हुआ. बिहार पुलिस के चूहों के लिए चीयर्स. ज्ञात हो कि बिहार में महागठबंधन के मुख्य घटक दल में कांग्रेस भी शामिल है. अभी दो दिन पहले यह बात सामने आयी थी कि बिहार में शराबबंदी के बाद पकड़ी गयी 9 लाख लीटर अवैध शराब चूहे पी गए हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब जब्त की गयी 9 लाख लीटर शराब गायब हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग शराब के गायब होने में चूहों की भूमिका बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो बिहार पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दे दिए. इस संबंध में बिहार के एडीजी एसके सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो इस संबंध में पटना जोनल के आईजी से बात करेंगे. उसके बाद जांच कर मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.