
लक्ष्य का पीछा करने बैंगलोर की पारी की शरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की शुरुआत करने आई मनदीप सिंह और गेल की जोड़ी पहले ओवर में टूट गई। संदीप शर्मा ने गेल को खाता नहीं खोलने दिया। पहले ओवर में आरसीबी ने 1 विकेट खोकर 7 रन बनाए। गेल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। संदीप शर्मा की गेंद पर विराट बोल्ड हो गए। विराट केवल 6 रन बना सके। विराट के बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स ने कुछ हाथ दिखाए लेकिन संदीप सिंह ने विकेट कीपर साहा के हाथों को एबी को कैच कराकर बैंगलोर की कमर तोड़ दी। एबी के बाद केदार जाधव मोहित शर्मा की गेंद पर अक्षर पटेल की गेंद पर कैच हो गए। इसके बाद वाटसन भी कोई कमाल नहींं दिखा सके अक्षर ने उन्हें चलता किया। इसके बाद बैंगलोर की जीत की आखिरी आशा मनदीप भी ग्लैन मैक्सवेल की गेंद पर 46 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए। अंत में नेगी ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए।
पंजाब ने 20 ओवर में बनाए 138 रन
पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ उनके घर में जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। पहले ओवर में विकेट की शुरू हुई पतझड़ अंत तक चलती रही। अक्षर पटेल और मनन वोहरा के अलावा और कोई बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। अक्षर पटेल ने पारी के आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर पंजाब की थोड़ी इज्जत बचा ली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे। पंजाब के सबसे सफल बल्लेबाज अक्षर ने 38(17), मनन वोहरा ने 25 और रिद्धिमान साहा ने 21 रन का योगदान किया। आरसीबी की ओर से अनिकेच चौधरी और यजुवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। चौधरी ने 17 रन देकर और चहल ने 21 रन खर्च कर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। आखिरी ओवर में अक्षर के 19 रन ही दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर साबित हुए।
बारहवें ओवर की दूसरी गेंद पर मनन वोहरा भी अक्षर की गेंद पर 25 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान ग्लैन मैक्सवेल भी चहल की फिरकी में फंस गए। वह केवल 6 रन बना सके। मैक्सवेल चहल की गेंद पर स्विच हिट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। छठे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी कर साहा और अक्षर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वाटसन ने साहा को 21 रन पर बोल्ड कर बैंगलोर को छठी सफलता दिला दी। साहा के बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहित शर्मा भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। 6 रन बनाकर मोहित चौधरी की गेंद पर जाधव को कैच दे बैठे। पारी का 19वां ओवर अप्रत्याशित रूप से मेडन गया लेकिन 20वें ओवर में अक्षर पटेल ने सारी कसर पूरी कर दी। वाटसन के ओवर में अक्षर ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बना दिए। इसके साथ ही निर्धारित 20 ओवर में किंग्स ने 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए।
दोनों टीमों के बीच 10 सीजन में 19 मैच खेले गए हैं जिनमें से 8 में बैंगलोर और 11 में पंजाब विजयी रही है। बैंगलोर में दोनों के बीच 8 मैच खेले गए हैं जिनमें से दोनों ने 4-4 मैच जीते हैं।