चेन्नै
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिंदबरम के आवास पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी INX मीडिया को दी गई मंजूरी के सिलसिले में की गई है। सोमवार को इस संबंध में FIR दर्ज की गई थी। साथ ही इन छापों को एयरसेल-मैक्सिस डील से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चिदंबरम के घर समेत 14 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने चिदंबरम के चेन्नै स्थित घर और पैतृक आवास कराईकुडी में भी छापा मारा है। छापे के बाद पी. चिदंबरम ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से कहा है कि वह जल्द इसे लेकर बयान जारी करेंगे। पी चिदंबरम कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हैं। वह यूपीए सरकार में वित्त मंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं। यूपीए सरकार के दौरान INX मीडिया के फंड को FIPB (फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) के जरिये मंजूरी दी गई थी। उस दौरान यह विभाग चिदंबरम के पास था। सूत्रों के मुताबिक कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने INX मीडिया समूह को विदेशी निवेश के मामले में मंजूरी दिलाने के लिए घूस ली थी। INX मीडिया के मुखिया कभी पीटर मुखर्जी हुआ करते थे जो शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी हैं। बता दें कि कार्ती चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस डील में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके दफ्तरों पर पहले भी छापे पड़ चुके हैं।