पटना के प्याज व्यवसायी और राजद नेता पप्पू यादव की आज अहले सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक राजद नेता आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, घर से कुछ ही दूरी पर स्टेशन रोड के समीप अपराधियों ने उनके पास आकर गर्दन में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, पास जाकर देखा तो राजद नेता की मौत हो चुकी थी।हत्या की खबर सुनते ही घरवाले बदहवास घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को फोन किया। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रही है और हत्या की वजह तलाश रही है। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच-30 फोर लेन को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। लोगों ने अपराधियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस मामले पर का्र्रवाई करते हुए एसएसपी ने फतुहा थानाप्रभारी सुजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। राजद नेता के घर मातमी सन्नाटा पसरा है और काफी संख्या में लोग उनके घर के बाहर मौजूद हैं। नेता की हत्या के विरोध में आज फतुहा इलाके की सभी दुकानों को बंद रखने का एलान किया गया है। पप्पु यादव पिता स्व हृकिशुन सिंह निवासी स्टेशन रोड फतुहा मंगलवार को सुबह 5 बजे अपने घर से टहलने के लिए निकले थे घर से कुछ ही दूरी पर स्टेशन रोड में ही पूर्व से घात लगाए दो अपराधियों ने नजदीक से गर्दन में गोली मार कर फरार हो गया।