वो लौट आया है… जी हां, टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं का अरनव सिंह रायजादा एक बार फिर से लौट आया है. स्टार प्लस ने इसका पहला टीजर जारी करते हुए बता दिया है कि ‘ ही इस बैक.’ यह इस शो का तीसरा सीजन है. बरुण इससे पहले सनाया ईरानी के साथ इस शो पर धमाल मचा चुके हैं. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया.
दोनों की जोड़ी खुशी कुमारी गुप्ता सिंह रायजादा और अरनव सिंह राजयादा जिन्हें ASR कहा गया काफी लोकप्रिय रहे थे. अब इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में एक बार फिर वरुण की वापसी हुई है. वे इस धारावाहिक में 5 साल बाद लौट हैं. हालांकि इसमें सनाया नहीं होंगी. इस धारावाहिक का पहला टीजर आ गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में बरुण सोबती के ऑपोजिट में शिवानी तोमर नजर आएंगी. धारावाहिक की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.