दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन 70वें कान फ़िल्म समारोह में जब रेड कार्पेट पर आईं तो हर नज़र उनकी ही ओर घूम गई. ये 15वां साल है जब ऐश्वर्या बच्चन कान पहुंची हैं, इतने सालों में रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या के ड्रेसिंग स्टाइल का सफ़र काफ़ी उतार चढ़ाव भरा रहा है. सोशल मीडिया पर भी ऐश्वर्या राय की ड्रेस और ख़ूबसूरती के चर्चे हो रहे हैं. किसी ने सिंड्रेला तो किसी ने ऐश्वर्या को बार्बी गर्ल कहा. @zindagichist के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है ,”कान में अब तक की ऐश्वर्या की सबसे खूबसूरत ड्रेस. भारतीय सिंड्रेला. जबकि फ़िल्मफ़ेयर के ट्विटर हैंडल से ऐश्वर्या की तस्वीर पोस्ट की गई और उनकी तारीफ़ की गई.