पाकिस्तान के एक शिक्षाविद् ने कहा है कि इस्लामाबाद की कश्मीर नीति हर तरफ से केवल मुसीबतें लेकर आई है। शिक्षाविद् परवेज हुदभॉय ने डॉन में प्रकाशित एक आलेख में कहा है कि दुनियाभर के देशों की राजधानियों में इस्लामाबाद का नेतृत्व करने वाले पाकिस्तानी राजनयिक इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि दुनिया कश्मीर मुद्दे को कोई तवज्जो नहीं देती। हुदभॉय ने कहा, ‘वैचारिक पाकिस्तानियों को यह अहसास होना चाहिए कि देश की कश्मीर-पहले नीति ने हर तरफ सिर्फ मुसीबतें पैदा की हैं। प्रॉक्सी वॉर का इस्तेमाल विनाशकारी साबित हुआ है।’ उन्होंने कहा कि इन विचारों की आंशिक अनुभूति का ही परिणाम है कि लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद के नेताओं को हिरासत में लिया गया है लेकिन पाकिस्तान की सेना को देश में कश्मीर स्थित सभी आतंकवादी समूहों का खात्मा करना चाहिए।