पटना. लालू प्रसाद के बेटी सह राज्य सभा सांसद मीसा भारती ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा सांसद द्वारा एक सीनियर अफसर को पीटे जाने पर मीसा ने ट्वीट कर कहा है कि “रामराज्य में संस्कार छलक ही जाते हैं। आखिर 14 वर्षो का बनवास जो खत्म हुआ है। मुरादाबाद सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह पर रातूपुरा में आर्टिफिशल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ALIMCO) के जनरल मैनेजर से मारपीट का आरोप लगा है। रातूपूरा में ही रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम होना था। सीएम को इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्रायसाइकल्स बांटने थे। लेकिन, सांसद कंपनी की ओर से की गयी तैयारी से खुश नहीं थे। तैयारी को लेकर वो इतने आक्रोशित हो गए कि ALIMCO के जीएम अशोक एसएन और उनके असिस्टेंट अरुण मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी। इन दोनों ने पुलिस में सांसद और बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा कि वह सांसद के खिलाफ कार्रवाई करें। इस मामले के सामने आने के बाद मीसा भारती ने ट्वीट किया है। मीसा ने दो दिन पहले ही भाजपा नेता के सेक्स रैकेट में फंसने पर कहा था कि ऐसे संस्कार भाजपा वाले कहां से लाते हैं।