आईपीएल 10 की विजेता मुंबई इंडियंस बनी है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी इस टीम के साथ जुड़े रहे हैं। सीजन की समाप्ति के बाद उन्होंने कुछ युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। सचिन ने यह भी कहा कि आईपीएल युवाओं के लिए ऐसा मंच है जिसमें 40-50 दिन के दौरान वो काफी कुछ सीख सकते हैं। सचिन ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी जुटते हैं।
नीतीश राणा ने किया प्रभावित
आईपीएल के इस सीजन में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा कि मुझे मुंबई टीम के नीतीश राणा ने काफी प्रभावित किया है। मास्टर ब्लास्टर ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने कुछ मुश्किल मैचों में टीम को जीत दिलाई और खुद की क्षमता से लोगों को परिचित कराया है। वह मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छा खेलते हैं। मुश्किल मुकाबलों में भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
राहुल में दिखते हैं वीरेंद्र सहवाग
सचिन ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के राहुल त्रिपाठी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘सहवाग आक्रामक तरीके से खेलना पसंद करते हैं। राहुल त्रिपाठी भी अटैक करने में यकीन रखते हैं। उनके खेल में मुझे वीरू की झलक दिखती है। आईपीएल 10 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुश्किल मैचों में भी टीम को जीत तक लेकर गए।’
परिपक्व बल्लेबाज बनेंगे ऋषभ पंत
दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत की इनिंग ने मुझे काफी प्रभावित किया। उसे खेलते देखकर मुझे युवराज सिंह और सुरेश रैना की याद आती है। ये दोनों खिलाड़ी टी-20 खेलों के चैंपियन खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि पंत भी आगे अपने आप को इसी तरह से साबित करेंगे।’